Weird Festivals Around the World in Hindi
Hair Freezing Contest, Canada
सर्दियों में तो सबको पता ही होगा कि बाहर कितनी ठंड होती है और घर से बाहर कदम रखने का मन भी नहीं करता और अगर मोटे मोटे कपड़े लगा कर बैठते है। लेकिन कनाडा में फरवरी के महीने में हर साल ऐसा त्योहार मनाया जाता है जिसमे भाग लेने वालों को अपने बालों को ठंड से जमा कर आकार देना होता है। यह त्योहार Whitehorse शहर में मनाया जाता है जहाँ लोग -20° के तापमान में Takhini Hot Pool में डुबकी लगाते है हालांकि इस पूल का पानी गर्म होता है पर जब लोग इसमें डुबकी लगा कर सिर बाहर निकालते हैं तो बाहर के ठंडे तापमान की वजह से उनके बाल जम जाते है और बर्फ से अलग अलग आकृति बन जाती है। इस त्योहार का विजेता मार्च महीने में घोषित किया जाता है।
Worm Charming Festival, England
इंग्लैंड के Blackawton मे हर साल मई के महीने में एक अनोखा त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार में 3-3 लोगों की टीम एक मैदान में आती है औऱ 15 मिनट्स के अंदर जो भी टीम सबसे ज्यादा कीड़े पकड़ेंगे वह टीम विजेता घोषित कर दी जाती है। कीडों को लुभाने व जमीन से बाहर निकलने के लिए वे बहुत से तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि चिड़िया की तरह जमीन पर मारना या उनके बिल मे पानी डाल देना। यह एक अंतरराष्ट्रीय त्योहार है और हर साल बहुत से लोग इसमें भाग लेने व इस त्योहार को देखने आते है। इस दिन पूरे दिन ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ ना कुछ किया जाता है
Water Gun Festival, South Korea
यह एक ऐसा त्योहार है जिसे की कोई भी व्यक्ति खेलना पसंद करेगा खासकर गर्मियों के मौसम में। यह त्योहार साउथ कोरिया की राजधानी सीओल के Sinchon जिले में हर साल गर्मियों में मनाया जाता है। इसमें सभी लोग अलग अलग प्रकार की वाटर गन से एक दूसरे पर पानी फेंकते है जिससे कि गर्मी से भी छुटकारा मिल जाता है और मनोरंजन भी हो जाता है। यह सीओल का एक बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है जिसमें बहुत से लोग भाग लेते है और सारी दुकाने वाटर गन से सजी हुई होती है। और अगर आप भी यही से जा रहे हो तो सामने किसी भी दुकान से वाटर गन खरीद कर इस त्योहार का मजा उठा सकते हो।
The Twins Day Festival, Twinsburg, Ohio
यह त्योहार हर साल अगस्त महीने के पहले हफ्ते में ट्विंसबर्ग, ऑहियो में मनाया जाता है और यह 1976 से मनाया जा रहा है। इस त्योहार में भाग लेने के लिए यह जरूरी है कि आप का कोई जुड़वा भाई या बहन हो। इसमें भाग लेने के लिए देश दुनिया के जुड़वा भी बहन पहुँचते है। इस त्योहार में सालाना सबसे ज्यादा जुड़वे लोग इकठ्ठा होते है। त्योहार के दौरान जुड़वों के बहुत से खेल कराए जाते है, जिसमें दौड़, गोल्फ़, टैलेंट शो इत्यादि शामिल है। इस त्योहार को देखने बहुत से लोग आते है। एक बार तो इस त्योहार के दौरान जुड़वा भाइयों को जुड़वा बहनों से प्यार हो गया फिर उनकी शादी हो गई और उनके बच्चे भी जुड़वे हुए। तो इस तरह से इस त्योहार मे बहुत बार लोगों की हैप्पी एंडिंग भी हुई है।
Leave a Comment