10 ऐसे विश्व रिकार्ड्स जो सिर्फ बॉलीवुड के नाम है। 10 Amazing World Records Hold by Bollywood

Category : states fact

Author: admin

Post Date :

Amazing World Records of Bollywood

कुमार सानू जो 90 के दशक के हिंदी फिल्मों के बहुत ही मशहूर गायक थे जिन्होंने बहुत से गाने गाए हैं, लेकिन उनके पास एक दिन में ही 28 गाने रिकॉर्ड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 1928 में जन्मे जगदीश राज खुराना (Jagdish Raj Khurana) एक बेहतरीन कलाकार थे जिन्हें फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है और जगदीश राज जी के पास 144 फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है। Johny Mera Naam, Silsila और Deewar उनके द्वारा किए गए फिल्मों के कुछ उदाहरण है 14 जनवरी, 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म Kaho Naa… Pyaar Hai दुनिया की सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाली फ़िल्म है। इस फ़िल्म ने 2002 में गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई थी जिसे आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है इस फ़िल्म को 92 अवार्ड्स मिल चुके है और खास बात ये है की इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले Hrithik Roshan और Ameesha Patel दोनों की यह पहली फ़िल्म थी। Baahubali: The Beginning साउथ इंडिया की एक सुपर हिट फिल्म है जिसने देश और विदेश हर जगह भरपूर कमाई की है लेकिन कमाई के अलावा भी इस फिल्म के पास सबसे बड़ा फिल्म पोस्टर बनाने का खास वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है जो कि 4,793.65 m² यानी लगभग 50,000 स्क्वायर फीट बड़ा था। Lalita Pawar के नाम दुनिया में सबसे लंबे समय तक एक्टिंग करियर में बने रहने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। Lalita Pawar जी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र से ही कर दी थी और उनका एक्टिंग करियर लगभग 70 साल लंबा था जिसमें उन्होंने हिंदी, मराठी, गुजराती सिनेमा के लगभग 700 के करीब फिल्मों में काम किया है।Sameer Anjaan भारतीय गीतकार (Lyricist) है और इनके नाम विश्व मे सबसे ज्यादा गाने लिखने का गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है बॉलीवुड के कपूर परिवार के नाम किसी भी परिवार के सबसे ज्यादा सदस्यों द्वारा बॉलीवुड में काम करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कपूर परिवार में सबसे पहले Prithviraj Kapoor ने 1929 में बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत की थी और अब तक कपूर परिवार से 25 लोग बॉलीवुड में अभिनय कर चुके है। दुनिया मे सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड Asha Bhosle के नाम है। Asha Bhosle ने गाने की शुरुआत 1948 मे की थी और तब से अब तक वे 11,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं।1964 में रिलीज़ हुई फ़िल्म Yaadein के नाम एक बेहद ही अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है, यह दुनिया की इकलौती ऐसी फ़िल्म है जिसमें कि पुरे फ़िल्म में सिर्फ एक ही व्यक्ति ने अभिनय किया है। इस फ़िल्म में Sunil Dutt ही इकलौते अभिनेता थी और फ़िल्म के अंत में कुछ देर के लिए Nargis भी है लेकिन उनकी सिर्फ छाया आकृति ही दिखाई गयी है। Yaadein फ़िल्म के डायरेक्टर भी खुद Sunil Dutt ही थे। दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक और बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर Shah Rukh Khan ने भी साल 2013 में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई थी। Forbes की लिस्ट के अनुसार Shah Rukh Khan ने साल 2013 में 220.5 करोड़ रूपये कमाए थे और बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए थे। 

Tags

About Author

SHINEADS

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, 

You might Also Enjoy.....

Read More

Leave a Comment

Author : SHINEADS

Shineads.in: Your free source for premium WordPress themes and plugins.

Join Us

Recommended Posts

Important Pages

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all.

Top Rated Posts

Recommended Posts