12 Months Name in Hindi & English 2023 | 12 महीनो के नाम हिंदी में 

Category : states fact

Author: admin

Post Date :

12 Months Name in Hindi & English: इंसानों को जो बात जानवरों से अलग बनाती है वो है, हमारे सोचने और चीजो को अच्छे से समजने की क्षमता. और इसी कारण से इंसान ने आदिमानव से लेकर आज के आधुनिक युग तक का सफ़र तय किया है.अपनी सहूलियत के लिए हमने चीजो को नापने के लिए अलग अलग इकाईयों में उन्हें विभाजित किया है. जैसे की समय को नापने के लिए घंटे, मिनिट, और सेकंड. तथा दिनो को नापने के लिए महीने और हफ्तों का उपयोग करते है.

ज्यादातर लोग 12 महीनो के नाम जानते है लेकिन कुछ लोग ,और खासकर छोटे बच्चो को 12 महीनो के नाम हिंदी में पता नहीं होते. इसीलिए हम यह आर्टिकल 12 Months Name In Hindi & English लिख रहे है. जिसकी मदद से आप 12 महीनो के नाम हिंदी में जान रहे होंगे.Table Of Contents

12 Months name in Hindi & English | 12 महीनो के नाम हिंदी में

महिना12 महीनो के नामदिन
1जनवरी31
2फरवरी28/29
3मार्च31
4अप्रैल30
5मई31
6जून30
7जुलाई31
8अगस्त31
9सितम्बर30
10अक्टूबर31
11नवम्बर30
12दिसम्बर31

सामान्य कैलेंडर जनवरी महीने में शुरू होता है और दिसम्बर महीने में अंत होता है. इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में बहोत सारी बहुमूल्य जानकारी प्राप्त होगी जैसे की 12 महीनो के नाम हिंदी में, कौनसे महीने में कितने दिन आते है? 28,30, और 31 का महिना कौनसा होता है, हिन्दू कैलेंडर के 12 महीनो के नाम और 12 Months Name in Hindi & English. तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े

Q- फरवरी महीने में कितने दिन होते है? (लिप वर्ष क्या होता है?)

जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की फरवरी महीना 28 दिन का या फिर 29 दिन मेसे कोई भी हो सकता है. लेकिन क्या आपको पता है की कब फरवरी के महीने में 28 दिन होंगे और कब 29 दिन? तो आईए जानते है!

जब हमारा कैलेंडर बनाया गया था तब वह पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा में लगने वाले समय को ध्यान में रख कर बनाया गया था. और उस हिसाब से देखा जाए तो पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में 365 दिन और 6 घंटो का समय लगता है. अब जब कैलेंडर बनाया गया तब 365 दिन सही तरीके से फिट हो गए थे 12 महीनो में लेकिन 6 घंटे हर साल शेष बच जाते थे.

और इस हिसाब से हर 4 सालों में पूरा 1 दिन शेष बच रहा था. इसी वजह से रचनाकारों ने इस एक दिन को प्रत्येक चौथे साल के फरवरी महिने में जोड़ दिया. इसीलिए 3 सालो तक फरवरी का महिना 28 दिनों का होता है. वहीँ हर अगले चौथे साल में फरवरी महिना 29 दिनों का होता है. जिसे लिप वर्ष के नाम से भी जाना जाता है.

आमतौर पर हम लोग अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से महीनो के नाम याद रखते है. लेकिन पुराने ज़माने में भारत में हिन्दू कैलेंडर का उपयोग लोग महीनो को जानने के लिए किया करते थे. जैसे की अगर 6 महीने पुरे हो गए तो पता चल जाता था की आधा साल खतम हो गया है.और 12 महीने ख़तम होने पर 1 साल ख़त्म हो गया है.

यहाँ हमने अभी तक पढ़ा 12 महीनो के नाम हिंदी में. तथा किस महीने में कितने दिन होते है. इसके अलावा हमने यह भी देखा की लिप वर्ष क्या होता है. लेकिन यह अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से था. अब हम आगे जानेंगे हिन्दू कैलेंडर के बारे में. हिन्दू कैलेंडर में महीनो के नाम अलग होते है. हालाँकि हिन्दू कैलेंडर में भी 12 ही महीने होते है लेकिन यह अंग्रेजी कैलेंडर से बिलकुल अलग होते है. तो आईए अब जानते महीनो के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसारHindu Calendar 12 Months Name in Hindi.

12 महीनो के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसार (Hindu Calendar Months Name in Hindi)

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनो के नाम

महिनाहिन्दू कैलेंडर अनुसार महीनो के नामअंग्रेजी महीनो के नाम
1चैत्रमार्च-अप्रैल
2वैशाखअप्रैल-मई
3ज्येष्ठमई-जून
4आषाढ़जून-जुलाई
5श्रावणजुलाई-अगस्त
6भाद्रपदअगस्त-सितम्बर
7आश्विनसितम्बर-अक्टूबर
8कार्तिकअक्टूबर-नवम्बर
9मार्गशीर्षनवम्बर-दिसम्बर
10पौषदिसम्बर-जनवरी
11माघजनवरी-फरवरी
12फाल्गुनफरवरी-मार्च
दिनों के नाम संस्कृत में Days Name in Sanskrit & Hindi
दिनों के नाम इंग्लिश में
दिनों के नाम हिंदी में
दिनों के नाम संस्कृत में
Monday
सोमवार
इन्दुवासर:
Tuesday
मंगलवार
भौमवासर:
Wednesday
बुधवार
सौम्यवासर:
Thursday
गुरुवार
गुरुवासरः
Friday
शुक्रवार
शुक्रवासरः
Saturday
शनिवार
शनिवासरः
Sunday
रविवार
भानुवासर:
अब तक आपको 12 महीनो के नाम हिंदी में, 12 महीनो के नाम इंग्लिश में, इसके अलावा हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनो के नाम और साथ ही दिनों के नाम हिंदी और संस्कृत में आपने पढ़ लिया है. लेकिन अभी 1 चीज बाकि है वो है ऋतुओ के नाम हिंदी में. तो चलिए जानते ऋतु के नाम और साथ ही कौनसे महीने में कौन सी ऋतु आती है.
Season Name in English & Hindi ऋतु के नाम इंग्लिश और हिंदी में
ऋतु के नाम इंग्लिश में
ऋतु के नाम हिंदी में
महीनो के नाम
Spring
वसंत ऋतु
मार्च-अप्रैल
Summer
ग्रीष्म ऋतु
मई-जून
Monsoon
वर्षा ऋतु
जुलाई-अगस्त
Autumn
शरद ऋतु
सितम्बर-अक्टूबर-आधा नवम्बर
Pre-Winter
हेमंत ऋतु
नवम्बर-दिसम्बर
Winter
शीत ऋतु
जनवरी-फरवरी

Tags

About Author

SHINEADS

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, 

You might Also Enjoy.....

Read More

Leave a Comment

Author : SHINEADS

Shineads.in: Your free source for premium WordPress themes and plugins.

Join Us

Recommended Posts

Important Pages

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all.

Top Rated Posts

Recommended Posts