50 Amazing Facts of the world in Hindi | जानिए दुनिया से जुड़े 50 रोचक तथ्य जिसे जानकार आप हैरान रह जाओगे

Category : states fact

Author: admin

Post Date :

दोस्तों ये दुनिया जितनी खूबसूरत दिखती है उससे कई गुना ज्यादा रोचक भी है. इस दुनिया में इतने सारे रोचक तथ्य पड़े हुए है जिसे अगर  सुनोगे  तो कहोगे OMG ऐसा भी होता है क्या! तो दोस्तों चलिए बढ़ते है हमारे लेख की तरफ 50 amazing facts of the world in Hindi और जानते है दुनिया से जुड़े 50 अनोखे रोचक तथ्यों को। 

वैसे आपका हार्दिक स्वागत है हमारी वेबसाइट www.globalfacts.in पर जहाँ आपको मिलता है अनोखे सवालों के अनोखे जवाब। इसके साथ ही यहाँ मिलता है रोचक तथ्यों की जानकारी वोभी आपकी मातृभाषा हिंदी में। तो दोस्तों बने रहिए हमारे साथ इस पुरे आर्टिकल में और आप से ऐसे 50 Amazing Facts about world in Hindi शेयर करने वाला हूँ। मुझे उम्मीद  आपको हमारा यह लेख 50 amazing facts of the world in Hindi आपको पसंद आएगा। 

1. दोस्तों Coco -Cola  तो आपने बहोत पी होगी लेकिन क्या आपको पता है की दुनिया में उत्तर कोरिआ और क्यूबा  मात्र 2 ऐसे देश है जहाँ पर आप coca -cola नहीं खरीद सकते। 

2. क्या आपको पता है, जिस दिन आपका जन्मदिन होता है उसी दिन पूरी दुनिया में 90 लाख लोगो का भी जन्मदिन होता है.

3. आज जो हम शेम्पू का इस्तेमाल करते है उसका अविष्कार कई सालो पहले भारत में हुआ है. पुराने ज़माने में लोग मिट्टी का इस्तेमाल अपने बाल धोने के लिए किया करते थे 

4. चाँद पर पानी की खोज सबसे पहले भारत ने ही की थी. दरअसल यह बात है सितंबर 2009 की. भारत के चंद्रयान नामक सैटेलाइट ने चंद्रमा के मिनरलॉजी मैपर की मदद से चंद्रमा के सतह पर पहली बार पानी खोज निकाला था.

5. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भारत के सबसे पहले राष्ट्रपति थे. इसके साथ ही इंटरेस्टिंग फैक्ट यह है की वह सिर्फ सिर्फ आधी सैलरी लेते थे. उस वख्त उनकी सैलरी Rs.10000 प्रति महिना थी. थोड़े समय बाद वह सिर्फ 25% हिस्सा ही लेने लगे और अपना बाकि का पैसा वापस सरकरी फण्ड में दे देते.

6. अगर आपको भी पालतू जानवर रखने का शोख है तो यह फैक्ट आपके लिए है! दोस्तों आयरलेंड देश में कुत्तो को पालतू बनाना क़ानूनी जुर्म माना जाता है.

7. दुनिया के टॉप 100 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट निकले और इनकी कमाई गिनी जाए तो एक साल में वह इतना कमा लेते है की, जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार ख़त्म की जा सकती है !

8. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इंसानों के आलावा कुत्ते और बिल्लियां भी लेफ्ट और राईट हैंडेड होती है.

9. 20वीं सदी का सबसे बडा नुक्लिअर प्लांट हादसा युक्रेन देश में हुआ था. जिसको चेर्नोबिल धमाका भी बोलते है. आज भी उस जगह से भयंकर रेडिएशन निकलता है. इसीलिए उस जगह को सील कर दिया गया है. और उस जगह पे रहने वाले जो लोग इस रेडिएशन का शिकार हुए थे उनके बच्चे आज भी अपंग जन्म लेते है.

10. महिलाये हर रोज औसतन 20000 शब्द बोलती है जो पुरुषो के औसत से हजार–दो हजार नहीं बल्कि 13000 शब्द ज्यादा है ! आपका क्या कहना इस बारे में हमें कमेंट में लिख कर जरुर बताए.

20 Amazing Facts of the world in Hindi

11. अगर आपका भी बर्थडे नवम्बर महीने में आता है तो ये फैक्ट् आपके लिए है. दुनिया के अधिकतर सीरियल किलर नवंबर महीने में ही पैदा हुए है!

12.युक्रेन के Kiev सिटी का (Arsenalna)अर्सेनालना मेट्रो स्टेशन दुनिया का सबसे गहरा जमीं के अन्दर बनाया गया स्टेशन है. यह स्टेशन जमीं से 105 मीटर निचे बनी हुई है. जिसको एस्केलेटर की मदद जमीन से अन्दर तक जाने में 5 मिनट का समय लगता है.

13. दोस्तों तितलियाँकिसी वास्तु का स्वाद अपने पैरो और एंटेना की मदद से पता करती है.

14. युक्रेन देश  राष्ट्रीय वेशभूषा विश्यवंका (Vishyvanka) नाम है. यह कपडे उनके खास हाथ डिजाईन के लिए प्रचलित है. जिसका चित्र आप ऊपर फोटो में देख सकते है.

15. सन 1912 में अटलांटिक महासागर में डूबे विशाल टाइटैनिक जहाज की कहानी तो हम सभी लोग जानते है लेकिन अगर आपको उसके आकार का पता लगाना हो तो आप इसीसे उसका अंदाज लगा सकते है की, टाइटैनिक जहाज की चिमनिया इतनी बड़ी थी जिसमे से 2 ट्रेन गुजर सकती है.

16. भारत देश में गाय को माता मानते है. और हमारा अगला फैक्ट भी गाय से जुडा हुआ है. दुनिया में दूध का सबसे ज्यादा उत्पादन करनेवाला देश भारत है.  

17.दोस्तों क्या आपको पता है की, युक्रेन में युक्रनियन और रसियन दोनों भाषाए बोली जाती है.

18. ये बात जानकर शायद आपको हैरानी होगी कि महिलाएं अपनी पूरी जिंदगी का एक साल यह तय करने में लगा देती हैं कि आज क्या पहनें !

19. वैज्ञानिको ने निष्कर्ष निकाला है की मुर्गी पहले आई थी न की अंडा ! कारण बताया जाता है की अंडे के खोल में पाए जाने वाला प्रोटीन सिर्फ मुर्गी द्वारा निर्मित किया जाता है!

20. गूगल का इस्तेमाल तो सभी लोग करते है लेकिन बहुत कम लोगो को इसका पूरा नाम पता है. Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है!

30 Amazing Facts of the world in Hindi

21. 500 ग्राम शहद बनाने के लिए मधुमक्खियों को पराग की खोज में कम से कम 1 करोड़ बार भटकना पड़ता है, जो दुनिया के लगभग 1.5 पूरे चक्कर के बराबर है!

22. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि पहला मोबाइल डिवाइस जिसे iPhone नाम दिया गया था वो Apple ने नहीं बल्कि Cisco Co. ने बनाया था!  इस डिवाइस के आने के 22 दिन के बाद Apple ने अपने iPhone की घोषणा की थी जिस पर Cisco Co. ने कोर्ट केस कर दिया था लेकिन out of court settlement में दोनों कम्पनियाँ इस नाम को उपयोग करने के लिए राजी हो गयीं थी!

23. युक्रेन देश के’ Keiv नामक शहर में मौजूद मैक दोनाल्ड्स रेस्टोरेंट दुनिया का तीसरा सबसे अधिक मुलाकात लिया जाने वाला रेस्टोरेंट है.

24. दुनिया में Frank Worrell (West Indies) एक मात्र क्रिकेटर है जिनकी तस्वीर पैसो के नोट (Currency) पर छपी है !

25. क्या आपने कभी ये ध्यान दिया है की, लूडो में जो पासा यानी dice होती है उसकी किसी भी दो opposite sides का जोड़ ही 7 होता है. Dice में कुल 6 साइड होती हैं! जैसे की 1 डॉट के दूसरी साइड 6 होता है जिसका जोड़ 7 होगा.

26. अगला फैक्ट् है जापान के बारे में. दोस्तों Japan में जन्म दर इतना कम है की यहाँ पर बच्चो के डाइपर से ज्यादा तो आदमियों के डाइपर बिकते है !

27. ब्राज़ील में कैदी अपनी पढ़ी हुई किताब पर रिपोर्ट बनाकर अपनी सजा को ४ दिन कम करा शकते है!

28. Romans(रोमन) के लोग 18वीं सदी तक अपने दातो को चमकाने के लिए पेशाब का इस्तेमाल करते थे!

29. अगर आपने कभी ध्यान से देखा होगा तो आपको जरुर पता होगा की, कुत्तो को कभी पसीना नहीं आता है !

30. एक रॉ जासूस के राज उसकी जिंदगी के साथ ही ख़त्म हो जाते है. रॉ एजेंट की पत्नी को भी नहीं पता होता है कि उसका पति एक रॉ एजेंट है.

31. पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण के कारण पर्वतो की ऊंचाई 15000 मीटर से ज्यादा नहीं हो सकती है. 

32. अगर आप भी सतरंज यानि की चेस खेलना पसंद करते है तो आपको जानकर खुसी होगी की चेस की खोज भारत में ही हुई है.

33. इंसानों के दिमाग का वजन लगभग 1500 ग्राम के आसपास होता है लेकिन ये हर इन्सान के मुताबिक बदलता रहता है.

34.आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन युक्रेन सारे यूरोपियन देशो के मुकाबले सबसे बड़ा देश है एरिया के मामले में रशिया के बाद.

35. हमारे दिमाग में 1 दिन में 70000 विचार आते है. लेकिन उनमे से सिर्फ 30% विचार ही अच्छे होते है बाकि के सारे उलटे सीधे होते है.

36. दुनिया की सबसे पहली कार दुर्घटना सन 1891 में ऑहियो नामके शहर में हुई थी.

37. कटल मछली के पास 3 दिल होता है 2दिल गलफड़ो के पास और 1 दिल उसके शरीर के बीचो बिच होता है. 

38. चीन में जब आर्मी की ट्रेनिंग दी जाती है तब जवानो के कोलर में पिन लगा दिया जाता है. जिसकी वजह से वह उनका सिर निचे न झुका सके.

39. दोस्तों चीन में एक शहर है दोंग्यांग (Dongyang) नामका. यहाँ के लोग आम लोगो की तरह अंडे को पानी में उबालने की जगह अंडो को पुरुषो के मूत्र में उबाले जाते है.

40. गूंगे लोग रातको अपने सपनो में भी इशारो से बात करते है. 

50 amazing facts of the world in Hindi

41. इतिहास में पहली बार बनने वाली ट्रेन की स्पीड 8 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

42. टी–शर्ट का अविष्कार 1904 में किया गया था.

43. न्यूटन का जन्म उसी साल हुआ था जिस साल गैलीलीयो का निधन हुआ था, इनका जन्म 25 December, 1642 को इंग्लैंड में इनकी मृत्यु 31 March, 1727 को इंग्लैंड में हुई थी।

44. दोस्तों युक्रेन सबसे अधिक शिक्षित लोगो की संख्या में पुरे विश्व में चौथे नंबर पर है. क्यूंकि वहां के 99.4% प्रतिशत लोग पढ़े लिखे है.

45. अल्बर्ट आइंस्टाइन अपनी स्टडी रूम की दीवारों पर न्यूटन की तस्वीर लगाकर रखते थे।

46. दिमाग में लगभग 100000 मील लम्बी रक्त वाहिकाएँ होती हैं।

47. शादी से पहले राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी का नाम  एन्टोनिया माईनो था। इनकी मुलाकात पढाई के दौरान कैम्ब्रिज में हुई थी।

48. इजराइल देश में एक ऐसा समुद्र मौजूद है जिसमे कोई भी इन्सान नहीं डूब सकता. इसीलिए इसे मृत सागर भी कहा जाता है. इसके पीछे का कारण यह है की यहाँ पर पानी का घनत्व हमारे शारीर के मुकाबले ज्यादा है. इसीलिए हम वहां पानी में तैरते है.

49. दोस्तों भारत के महारष्ट्र राज्य में एक छोटा सा गाव उपस्थित है जिसका नाम सनी सिग्नापुर है. इस गाव की एक खासियत है की इस गाव में सारे घर बिना दरवाजे और ताले के मिलेंगे शायद लोगो में एकदूसरे के प्रति भरोसा भी उतना होगा और इसीलिए इसे पृथ्वी का सबसे सुरक्षित गाव भी माना जाता है.

50. भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित वाराणसी शहर दुनिया का सबसे पुराना शहर माना जाता है. वाराणसी सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं है बल्कि ये दुनिया का सबसे पुराना शहर है इस बात पर हमें गर्व होना चाहिए. और हमें हमारे संस्कृति को बचाकर रखना चाहिए.

Tags

About Author

SHINEADS

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, 

You might Also Enjoy.....

Read More

Leave a Comment

Author : SHINEADS

Shineads.in: Your free source for premium WordPress themes and plugins.

Join Us

Recommended Posts

Important Pages

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all.

Top Rated Posts

Recommended Posts