50 Random Facts in Hindi | 50 सबसे बेहतरीन व रोचक तथ्य

Category : states fact

Author: admin

Post Date :

50 Best Facts in Hindi by Elite Hindi

1. इंडोनेशिया के बहुत से स्कूलों में हर साल एक खास दिन मनाया जाता है जिसमें सभी बच्चों की मां को स्कूल में बुलवा कर बच्चों से उनके पैर साफ करवाए जाते है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बच्चे छोटी उम्र से ही मां बाप की सेवा करना सीख सके और ऐसा करने में शर्मिंदगी महसूस न करें, यही कारण है कि इंडोनेशिया में बहुत कम वृद्धाश्रम मौजूद है।

2. The Nine Nanas 9 महिलाओं का ऐसा समूह था जो 30 सालों से चोरी छुपे रात में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे थे  और उनके इस काम के बारे में उनके पतियों को भी पता नहीं था। ये महिलाएं विधवा महिलाओं के बिल भरने और गरीब बच्चों के लिए कपड़े खरीदने जैसी मदद के लिए रात में छुपकर उनके पास पैसे, एक पौंड केक और एक नोट रखते थे जिस पर लिखा होता था Somebody loves you.”।

3. 1958 में चीन में फसलों को बढ़ाने की लिए Four Pests campaign नाम से अभियान चलाया गया था जिसका मकसद चूहें, मक्खी, मच्छर और चिड़ियों कि आबादी को खत्म करना था। ज़ब लाखों के करीब चिड़ियों को मारा गया तो इससे पारिस्थितिक संतुलन बिगड गया जिससे टिड्डी और फसलों को खाने वाले बाकी कीड़ो कि आबादी बढ़ गयी जिसने फसलों को खत्म करना शुरू कर दिया। इसके बाद 1959 से 1961 के बीच चीन में दुनिया का सबसे जानलेवा अकाल पड़ गया (Great Chinese Famine) जिसमें भूख के कारण 5 करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी।

4. 2014 में उत्तराखंड की 56 साल की महिला कमला देवी ज़ब पानी ला रही थी तो उन पर एक तेंदुआ ने हमला कर दिया था। कमला देवी के पास सिर्फ कुदाल जैसे खेत के औजार थे लेकिन  आधे घंटे से ज्यादा चली इस लड़ाई में उन्होंने तेंदुआ को मार कर अपनी जान बचाई थी।

5. Saint Guinefort, Greyhound प्रजाति का एक कुत्ता है जिसकी मौत 13वीं सदी में हुई थी पर इसे आज भी एक संत का दर्जा दिया गया है, इसके पीछे कि कहानी यह है कि ये किसी योद्धा का कुत्ता हुआ करता था और एक दिन ज़ब योद्धा युद्ध में था तो उसने अपने नवजात बच्चे को Guinefort की रखवाली में छोड़ दिया लेकिन ज़ब वह घर आया तो कुत्ते के मुँह में खून लगा था जिससे योद्धा को लगा कि उसने उसके बच्चे को खा लिया है और उसने कुत्ते की हत्या कर दी पर कुछ देर बाद ज़ब बच्चा रोया तो उसने देखा कि उसके पास एक जहरीला सांप मरा हुआ है। योद्धा को ज़ब गलती का अहसास हुआ तो उसने कुत्ते के लिए एक समाधि बना दी और ज़ब लोगों को इसकी कहानी पता चली तो लोग भी अपने बच्चों कि सलामती की दुआ करने इसके पास जाने लगे।

6. जापान में Pokemon को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इसी वजह से जापान में बहुत से होटल है जो पोकेमोन के थीम पर बनाये गए हैं, इतना ही नहीं बल्कि जापान में पोकेमोन कैरेक्टर Pikachu को प्यार दिखाने के लिए योकोहामा शहर में हर साल Pikachu Tairyou Hassei/Pikachu Parade नाम से त्योहार मनाया जाता है जिसमें हजारों लोग Pikachu के कपड़े पहन कर सड़क पर मार्च करते हैं।

7.अगस्त, 2019 में Florida के Barry Fay नाम के व्यक्ति Google earth पर अपने आस पड़ोस के इलाके को देख रहे थे तो उन्हें एक तालाब के अंदर कार दिखाई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इसके बाद कार के अंदर मिले कंकाल से पता चला की ये लाश 22 साल पहले लापता हुए William Moldt की है जो नवंबर 1997 में नाईटक्लब से अपने घर के लिए निकले थे पर कभी घर नहीं पहुंचे थे।

8. अमेरिका ने Robomart के नाम से ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार किया है जिससे की किराने के सामान की घर तक डिलीवरी नहीं बल्कि पूरा स्टोर ही आपके घर तक पहुंच पायेगा। Robomart में सब्जियों और किराने के सामान अलग अलग होते है और आप जरूरत के अनुसार एप्प से इसे बुला कर शॉपिंग कर सकते है और इसमें लगे AI से पता चल जाता है की आपने कितने का सामान लिया है और वह आपके कार्ड से खुद कट जायेगा।

9. टायर निर्माता कम्पनी Michelin ने दुनिया का पहला ऐसा टायर बना कर तैयार किया है जिसमें न तो हवा भरने की जरूरत है ना ही वह पंचर होगा और ऐसा इसके खास डिज़ाइन किया वजह से है। इसे The Unique Punctureproof TIre System (UPTIS) कहा गया है और 2021 में EV में इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया और कुछ सालों में कम्पनी इसे बेचना भी शुरू कर देगी।

10. Lençóis Maranhenses National Park ब्राज़ील के Maranhão मे मौजूद एक रेतीला नेशनल पार्क है और इस रेगिस्तान कि तरह दिखने वाले नेशनल पार्क की खास बात यह है कि यहाँ बाकि के रेगिस्तान के मुकाबले बहुत ज्यादा बारिश होती है और बारिश के मौसम मे यहाँ रेट के टीलो के बीच पानी भरा रहता है।

Tags

About Author

SHINEADS

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, 

You might Also Enjoy.....

Read More

Leave a Comment

Author : SHINEADS

Shineads.in: Your free source for premium WordPress themes and plugins.

Join Us

Recommended Posts

Important Pages

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all.

Top Rated Posts

Recommended Posts