| 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य

Category : states fact

Author: admin

Post Date :

वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है. हमारा पूरा ब्रम्हांड अतरंगी चीजो से भरा पड़ा है. आप जहाँ भी नजर घूमाओगे कुदरत की हर एक चीज में आपको अविश्वनीय रोचक तथ्य मिल जाएँगे. दुनिया की हर एक चीज में कुछ न कुछ रहस्य छिपे हुए है. जैसे की क्या आपको पता है? केचुए अपने वजन का 3 से 4 गुना अधिक खाना हररोज खाते है. तो बने रहीए हमारे साथ आखिर तक और हम जानेंगे ऐसे ही

10 Unbelievable facts in Hindi 2023

1. दुनिया में इन्सान एक मात्र ऐसा प्राणी है जिसका दिमाग समय के साथ साथ सिकुड़ता है. जिसकी वजह से आगे चल कर अल्जाइमर और डाइमेंशिया जैसी बीमारियाँ हो सकती है. इन बीमारियो में इन्सान अपनी सोचने और याद रखने की क्षमता धीरे धीरे खोने लगता है.

2. नई कार में जो सुगंधिदार सुगंध आती है वो दरअसल कार की नहीं बल्कि 50 से भी अधिक केमिकल की स्मेल होती है. इस तरह के केमिकल्स को कंपनिया अक्सर नेल पोलिश और पेट्रोलियम पदार्थो में ज्यादा उपयोग करती है.

3. नाक बंध करके हम्म्म्म बोलना असंभव है. क्योंकि इसको बोलने के लिए नाक मेसे हवा बहन निकलना जरुरी है. कोशिश करके हमरे निचे कमेन्ट में लिखकर बताओ.

4. अब तक का दुनिया का सबसे लम्बा इन्सान अमेरिका में पाया गया था. जिसकी कुल लम्बाई तक़रीबन 8 फीट 11 इंच लम्बी थी. इसका नाम रोबर्ट वाडलो था. जिसकी आगे चलके सन 1940 में उसकी मृत्यु हो गई थी दिमाग में रहने वाली पित्युरी ग्रंथि सामान्य आकर से ज्यादा बढ़ने की वजह से.

5. Guinness Book Of World Record नाम की बुक के बारे में सभी ने सुना है. लेकिन क्या आपको पता है की, पब्लिक लाइब्रेरी से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्ही की बुक की है जो उन्ही की बुक में दर्ज है।

6. दुनिया का सबसे पुराना लकड़े का पहिया आजसे लगभग 5000 साल पुराना है.

7. घर में पाए जाने वाली धुल में अधिकतर धुल हमारे शरीर के कोष होते है. आप को जानकर हैरानी होगी की हमारे शरीर से हर घंटे लगभग 200 मिलियन डेड स्किन सेल शरीर से गिरते है.

8. पिरामिड नाम सुनकर हमें लगता है है की सबसे ज्यादा पिरामिड इजिप्त में है. लेकिन हकीकत में दुनिया में सबसे ज्यादा पिरामिड सूडान देश में है. इजिप्त में 138 पिरामिड है वहीँ सूडान में तकरीबन 255 पिरामिड मौजूद है.

9. पृथ्वी के अन्दर इतना जयादा सोना मौजूद है की अगर उसे हम बहार निकाले तो हम पूरी पृथ्वी को सोने की चादर से ढक सकते है.

10. दुनिया में लोग हरसाल तक़रीबन 1 बिलियन मेट्रिक टन से भी अधिक खाना वेस्ट करते है. हालही में एक इंटरनेशनल संस्था ने फ़ूड वेस्ट इंडेक्स 2021 में निकाला था जिसमे तक़रीबन 54 देशो को शामिल किया गया था. इस रिपोर्ट की अगर हम माने तो दुनिया में सबसे ज्यादा खाना वेस्ट घरो मेसे आता है. तक़रीबन 61%, और उसके बाद रेस्टोरेंट वाले 26 % और शब्जी मंडी वाले 13% खाना वेस्ट करते है.

20 Unbelievable facts in Hindi 2023

11. पृथ्वी पर तो हर साल ढेर सारे भूकंप आते है ये बात हम सभी को पता है लेकिन क्या आपको पता है की चाँद पर भी भूकंप आते है. तो हैना काफी रोचक तथ्य.

12. ज्यादातर बारिश के मौसम में पाए जाने वाले घोंघा को आपने जरुर देखा होगा ये जिव बोहोत ज्यादा स्लो होते है. लेकिन रोचक बात ये है की यह प्राणी लगातार 3 साल तक की नींद ले सकते है.

13. सभी लोगो को पता होगा की डॉलफिन के पास दूर से आवाज की मदद से पानी में चीजो की दुरी और उसके आकार का पता लगा सकती है. लेकिन क्या आपको पता है? इन डॉलफिन का उपयोग दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान भी किया गया था. दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान इनका प्रयोग पानी में दुश्मनों का पता लगाने के लिए हुआ था.

14. क्या आपको पता है की गांधी जी अपने नकली दांत अपनी धोती में बाँध कर रखते थे। वह उन्हें केवल खाना खाते समय ही लगाया करते थे.

15.अगर किसी पुरुष को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो उस बात को भूल जाते हैं, लेकिन माफ़ नहीं करते। लेकिन अगर एक महिला को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो माफ़ कर देती हैं, लेकिन भूलती नहीं है.

16. हम जितना ज्यादा दूसरों पर खर्च करते हैं उतने ज्यादा खुश रहते हैं. और 90% लोग अक्सर मैसेज़ में वो चीज़े लिखते हैं जिन्हें वो कह नही सकते.

17. एक रोचक तथ्य यह भी है की, आपका पसंदीदा गाना आपको इसलिए पसंद हैं क्यूंकि, वह गाना आपकी ज़िंदगी की असल घटना के साथ जुड़ा हुआ होता हैं.

18. क्या आपको पता है कि दुनिया में हर रोज़ 15 मिलियन सिगरेट पी जाती हैं, जो एक हैरानी की बात है.

19. ताश तो सभी खेलते है, लेकिन कभी इस बात पर किसी ने ध्यान दिया है कि पत्तों में लाल पान के King (बादशाह) की मूंछे नहीं होती, बाकी सब बादशाह की होती हैं.

20. शुरुआत में ATM का पिन 6 अंक का होता था, लेकिन ATM आविष्कारक की बीवी को केवल 4 अंक ही याद रहते थे, इसलिए इसे 4 अंक का कर दिया गया था.

Tags

About Author

SHINEADS

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, 

You might Also Enjoy.....

Read More

Leave a Comment

Author : SHINEADS

Shineads.in: Your free source for premium WordPress themes and plugins.

Join Us

Recommended Posts

Important Pages

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all.

Top Rated Posts

Recommended Posts