मकडियों के बारे में सबसे बेहतरीन तथ्य और जानकारियां Most Interesting Facts and Knowledge about Spiders 

Category : states fact

Author: admin

Post Date :

Spider Facts in Hindi

 मकड़ियां Arthropods श्रेणी के जीव है जो दुनिया मे लगभग सभी जगह पाए जाते है और शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने मकड़ी देखी न हो, लेकिन मकड़ियों से जुड़े इन रोचक तथ्यों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे…

मकड़ियां अंटार्कटिका को छोड़ कर दुनिया के सभी हिस्सों में पाई जाती है और आबादी के मामले में ये 7वें स्थान पर आती है।

मकडियों की अब तक 45,000 के करीब प्रजातियां खोजी गयी है है और अभी भी हर साल मकडियों की नयी प्रजातियां मिलती रहती है।

Goliath birdeater मकड़ियों की प्रजाति में सबसे बड़ी मकड़ियां है जो 13 सेंटीमीटर तक लम्बी होती है और वजन में 175 ग्राम तक होती है। ये मकड़ी छोटे चिड़ियों का शिकार भी कर सकती है इसलिए इसे ये नाम दिया गया है इसके अलावा ये मेंढक, छिपकली, चूहे या छोटे साँपो का शिकार करती है।

patu digua दुनिया की सबसे छोटी मकड़ियों की प्रजाति है जिनका आकार पेंसिल की नोंक के बराबर ही होता है। इन मकडियों का आकार 0.37 मिलीमीटर तक होता है और ये इतने छोटे होते है कि इन्हें आँखों से देख पाना भी मुश्किल होता है।

ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली Funnel web spider दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है जिसमें 40 जहरीले प्रोटीन्स मौजूद होते है जो कि एक इंसान की भी जान ले सकते हैं।

Black Widow नाम की मादा मकड़ियां संभोग के बाद अपने नर साथी को मार देती है और इसी वजह से इन्हें ये नाम दिया गया है।

लगभग सभी प्रजाति की मकड़ियां रेशम छोड़ सकती है, मकड़ियों का जाला असल मे तरल रूप में होता है लेकिन हवा के सम्पर्क में आते ही ये ठोस बन जाते है और जाले की मजबूती इसी के समान धातु/स्टील से 5 गुना ज्यादा होती है।

Read Also – कौवों के बारे में रोचक तथ्य । Interesting Facts about Crows

मकड़ियां छोटे कीड़े मकोड़ों को खाती है इसलिए ये मांसाहारी की श्रेणी में आते है लेकिन Bagheera kiplingi मकडियों की इकलौती प्रजाति है जो शाकाहारी है।

jumping spiders

मकडियों की ऐसी प्रजाति है जो अपने आकार से 5 गुना ऊंची छलांग लगा सकता है और इसी खासियत के कारण इसे ये नाम दिया गया है।

गिरगिट के रंग बदलने के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन मकडियों की प्रजाति में Crab Spider ऐसी प्रजाति है जो जगह के अनुसार अपने रंग को बदल सकती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार घरों में पाई जाने वाली मकडियों की औसतन उम्र 2 साल की होती है जबकि जंगलों में पाई जाने वाली कुछ मकडियों की उम्र 20 साल तक भी होती है।

मकडियों के पैरों में छोटे छोटे बाल मौजूद होते है जो इन्हें सूंघने और दीवार या पेडों में चढ़ने में मदद करते है।

Diving bell spider इकलौती ऐसी मकडियों की प्रजाति है जो पानी मे रहती है और अपनी पूरी जिंदगी पानी के अंदर ही बिताती है, इस वजह से इन्हें Water Spider भी कहा जाता है। ये प्रजाति इंसानों के लिए ज्यादा जहरीली नहीं होती लेकिन इसका डंक मकडियों की प्रजाति में सबसे दर्दनाक होता है।

Darwin’s bark spider प्रजाति की मकड़ियां सबसे बड़े जालों का निर्माण करती है जो कि 82 फुट तक बड़े होते है। इसके बनाये गए जाल भी सभी प्रजातियों के मकडियों में सबसे मजबूत होते है और ये बुलेट प्रूफ चीजें बनाने वाली धातु Kevlar से भी 10 गुना मजबूत होती है। इन्हीं खूबियों की वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।

सभी मकडियों के पास रेशम ग्रन्थि होती है जिससे वे रेशम छोड़ सकती है लेकिन मकडियों की कुछ ही प्रजातियां ऐसी है जो जाल बनाती है।

मकडियों के शरीर में हड्डियां मौजूद नहीं होती बल्कि इनके पास बहिःकंकाल (Exoskeleton) होता है। जिस प्रकार इंसानों के शरीर मे हड्डियों के बाहर मासपेशियां होती है उसी के विपरीत मकडियों के बहिःकंकाल के अंदर मासपेशियां होती है।

मकड़ियों की बहुत सी प्रजातियां ऐसी भी है हो पृथ्वी की इलेक्ट्रिक फ़ील्ड्स को समझकर एक या उससे अधिक जाल को हवा में फेंक कर हजारों किलोमीटर तक उड़ सकते हैं और इस प्रक्रिया को Ballooning कहा जाता है। ऐसा मकड़ियां तेज हवा के समय या किसी दूसरे जगह जाने के लिए करते है और उनका फेंका हुआ जाला पैराशूट की तरह काम करता है।

Read Also – ऐसे जीव जो मरने के बाद भी जिंदा रह सकते है । Animals that can live after death

मकड़ियां जिनकी उम्र 1-20 साल तक ही होती है लेकिन Trapdoor प्रजाति की एक मकड़ी जिसे ‘Number 16 (#16)’ नाम दिया गया था इसके नाम मकडियों में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने का विश्व रिकॉर्ड है। Number 16 एक मादा मकड़ी थी जोकि 1974 में जन्मी थी और 2016 में 43 साल की उम्र में इसकी मौत हो गयी थी। एक्सपर्ट्स के अनुसार Number 16 की मौत बड़े उम्र की वजह से नहीं बल्कि ततैया (Wasp) के काटने की वजह से हुई थी।

Wolf Spider प्रजाति की मकड़ियां जाल बिछाकर शिकार नहीं करती बल्कि ये किसी भेड़िये की तरह अपने शिकार का पीछा करती है और झप्पटा मारकर अपने शिकार को पकड़ती है। भेड़िये की तरह शिकार करने के तरीके की वजह से ही इसे Wolf Spider नाम दिया गया है।

एक मकड़ी अपने शरीर से 7 अलग अलग तरह के रेशम को निकाल सकती है जोकि अलग अलग काम के लिए इस्तेमाल की जाती है जैसे कि शिकार को पकड़ने के लिए, ऊंचाई से कूदने के लिये, अंडों को छुपाने के लिए या घर बनाने के लिए इत्यादि।

वैज्ञानिकों के एक अध्ययन के अनुसार पृथ्वी पर मौजूद सारी मकड़ियां मिलकर हर साल 8 मिलियन टन तक कीड़े मकोड़े खा जाते है जोकि पृथ्वी पर मौजूद सभी इंसानों के वजन को मिलाकर भी ज्यादा है।

सबसे छोटी चिड़ियों की प्रजाति Hummingbird अपना घोंसला बनाने के लिए मकडियों पर निर्भर रहती है क्योंकि Hummingbirds अपने घोंसले को मजबूती देते के लिए उसे चारों और से मकड़ी के जाले से बुनती है।

Spiderman फ़िल्म में Peter Parker को जिस मकड़ी से काटते हुए दिखाया गया है उसका नाम Steatoda nobilis है जिसे Noble False Widow भी कहा जाता है और ये Black Widow के मुकाबले कम जहरीली होती है।

Tags

About Author

SHINEADS

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, 

You might Also Enjoy.....

Read More

Leave a Comment

Author : SHINEADS

Shineads.in: Your free source for premium WordPress themes and plugins.

Join Us

Recommended Posts

Important Pages

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all. We share modded android games apk's & modded apps apks for all.

Top Rated Posts

Recommended Posts