Most Weird Deaths in Hindi
मरना मनुष्य के जीवन का ऐसा सच है जिससे कोई भी चाह कर भी नहीं बच सकता। पूरी दुनिया में हर सेकंड 1.8 लोगों की मौत होती है जबकि 1 मिनट में 110 के करीब लोग मरते हैं, इनमें से ज्यादातर मौत उम्र, बीमारी, आत्महत्या या दुर्घटनाओं के कारण होती है और ये सभी मौत के सामान्य कारण बन चुके हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी मौतें भी होती है जो असमान्य, अजीबोगरीब और मजाकिया तक भी होते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसे ही 10 मौतों के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
1. Died from Laughing
24 मार्च, 1975 में King’s Lynn, England के Alex Mitchell नाम के व्यक्ति की हंसते हंसते ही मौत हो जाती है। दरअसल वे The Goodies का Kung Fu Kapers नाम का एक एपिसोड देख रहे थे जो कि एक हास्य कार्यक्रम था। इस एपिसोड को देखने के बाद Alex Mitchell लगातार 25 मिनट तक हंसते हैं और अपने सोफ़ा से गिर जाते हैं इसके बाद हार्ट-अटैक के कारण उनकी मौत हो जाती है। Alex Mitchell की मौत के बाद उनकी विधवा पत्नी The Goodies कार्यक्रम को उनके पति के जिंदगी के आखिरी लम्हों को खुशनुमा बनाने के लिए शुक्रिया खत लिखती है।
2. Sky Diving
2 अप्रैल, 1988 में Ivan Lester McGuire नाम का स्काईडाइवर उस दिन स्काईडाइविंग करते समय सबकी वीडियो बनाने की सोचते है, लेकिन इस उत्साह में वे अपने साथ पैराशूट ले जाना भूल जाते है। स्काई डाइविंग के समय वे सबकी वीडियो बना रहे होते हैं लेकिन खुद के पास पैराशूट ना होने के कारण दुर्भाग्य से वे खुद की ही मौत का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं। उनकी मौत के बाद यह टेप रिकॉर्डिंग बरामद की जाती है और यह वीडियो आपको यूट्यूब पर भी मिल जाएगी।
3. Starved to Death
जर्मनी के Kurt Friedrich Gödel जिनका जन्म 28 अप्रैल 1906 में हुआ था वे अपने समय के प्रसिद्ध तार्किक (Logician), दार्शनिक (Philospher) और गणितज्ञ (Mathematician) थे। Godel उस समय के बहुत ही होनहार वेशेषज्ञ और गणितज्ञ थे। उन्होंने दुनिया को 2 Incompleteness Theorems दिये और इसे साबित करने के लिए तरीका भी दिया जिसे आज Godel numbering के नाम से जाना जाता है। लेकिन उम्र के बढ़ने के साथ साथ वे मानसिक बीमारी से ग्रसित रहने लगे और उन्हें जहर से डर लगने लगा। उनके इसी डर के कारण वे पत्नी के हाथों के सिवा किसी के हाथ का बना खाना नहीं खाते थे। लेकिन 1977 में जब उनकी पत्नी बीमार हो गई और 6 महीनों के लिए हॉस्पिटल में दाखिल हो गई। उनकी पत्नी के बिना उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया और 14 जनवरी 1978 में उनकी मौत हो गयी। मरते समय Kurt Godel का वजन सिर्फ 29 किलो रह गया था, उनके डैथ सर्टिफिकेट में उनकी मौत का कारण भुखमरी को बताया गया।
4. Horse Riding
Frank Hayes जो कि एक घुड़सवार (Jockey) थे और उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी घुड़दौड़ नहीं जीती थी। 22 साल के Frank जब 1923 में Sweet Kiss नाम के घोड़े के ऊपर घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे तो हार्ट अटैक के कारण दौड़ के बीच में ही उनकी मौत हो जाती है पर उनका घोड़ा दौड़ खत्म करता है औऱ प्रथम स्थान पर आता है, और Frank इस समय भी घोड़े के ऊपर ही होता है। बाकी के लोग जब Frank को जीत बधाई देने आते हैं तब इन्हें पता चलता है कि Frank Hayes की मौत हो गयी है।
5. Deodorant
1998 में Jonathan Capewell नाम के 16 साल के लड़के की बहुत अधिक डियोड्रेंट लगाने की वजह से मौत हो जाती है। उसके घर वालों का कहना था कि Jonathan अपनी स्वच्छता का बहुत ध्यान रखता था और और पूरे कमरे में भी डियोड्रेंट का इस्तेमाल करता था। डियोड्रेंट के गैस के कारण उसके शरीर मे Butane और Propane की मात्रा 10 गुना तक बढ़ गयी जिसके कारण उसकी मौत गयी थी।
6. African Rock Python attack
5 अगस्त, 2013 में कनाडा के Campbellton, New Brunswick में 4 और 6 साल के दो बच्चे अपने अपार्टमेंट में सो रहे थे और उनके अपार्टमेंट के नीचे एक जानवरों का स्टोर था। उस दिन दुर्भाग्य से एक African Rock Python जो कि सबसे बड़े साँपो की प्रजाति में से एक है, उस स्टोर से भाग जाता है और हवा के लिए बनाई गई नाली से होकर ऊपर की तरफ रेंगता हुआ पहुंच जाता है। इसके बाद वह साँप के भार के कारण टाइल की सीलिंग टूट जाती है और वह सो रहे उन दोनों बच्चों के ऊपर गिर जाता है जिससे दोनों बच्चों की वहीं पर मौत हो जाती है। इस घटना ल बाद उस सांप को मार (euthanized) दिया जाता है और सांप के मालिक पर बच्चों की मौत का मुकदमा दर्ज किया जाता है लेकिन नवंबर, 2016 में वह निर्दोष साबित होता है।
7. UFO
7 जनवरी, 1948 में Kentucky Air National Guard के 25 वर्षीय पायलट और कैप्टन Thomas F. Mantell को रिपोर्ट मिलती है कि आसमान में कुछ अजीब सफेद चीज उड़ रही है जिसका व्यास 250-300 फ़ीट है और उस समय Mantell समेत 3 और पायलट आसमान में ही होते है और चारों को उस अजीब चीज का पीछा करने का ऑर्डर मिलता है। लेकिन एक पायलट के Mustang में ईंधन कम होने की वजह से वह जमीन पर वापिस आ जाता है, लेकिन बाकी तीनों उस चीज का पीछा करके हैं लेकिन 22,500 फ़ीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद पायलट्स को कम ऑक्सिजन के कारण वापिस बुलाया जाता है और 2 पायलट्स वापिस आ जाते हैं लेकिन Mantell उस चीज का पीछा करते रहते हैं। एयर फोर्स के अनुसार 25,000 फ़ीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कम ऑक्सिजन होने कारण Mantell बेहोश हो जाते हैं और उनका P-51 Mustang वापिस धरती की तरफ गिरने लगता है और Franklin, Kentucky के एक फार्म में क्रैश हो जाता है और Thomas F. Mantell की मौत हो जाती है। ये UFO से सम्बंधित पहली मौत की घटना थी और उस समय मे इस घटना ने काफी सुर्खियां भी बटोरी। घटना के बाद लोगों का कहना था कि आसमान में उड़ती हुई चीज जिसका पीछा करते हुए Mantell की मौत हुई वो अमेरिकी एयर फोर्स का टॉप सीक्रेट प्रोजेक्ट Skyhook Balloon होगा। लेकिन असल में वह कोई सीक्रेट प्रोजेक्ट था या UFO था इसका आजतक पता नहीं चल पाया।
Leave a Comment